छात्राओं को साइबर अपराधों व उनसे बचाव के उपायो/सावधानियों की दी जानकारी!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 JAN.–2024: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित आज  राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (भारत सरकार) देहरादून में साइबर क्राईम सैल जनपद देहरादून की टीम द्वारा प्रशिक्षणरत 350 छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों/स्टाफ को वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराधों व उनसे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

वही इस  कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल प्रभारी देहरादून द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में साइबर ठगों द्वारा लोगों को अपने जाल में फसाने के लिए अपनाये जा रहे तरीकों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें ठगी से बचने के उपायो/ सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गयी।

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्वयं जागरूक बनते हुए अपने आसपास के लोगों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने बैंक खातों व अपनी निजी जानकारी को किसी भी दशा में किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करने के संबंध में बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.