देहरादून/उत्तराखण्ड:19-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को आज देहरादून स्थित मूलचंद एनक्लेव निकट, आईएसबीटी श्री सीताराम मंदिर में ब्राह्मण समाज महासंघ के संगठन की ओर से देहरादून के सभी सर्व समाज अंगों की एक सभा हुई। वही इस मौके पर ब्राह्मण समाज महासंघ के संगठन कैलाश शर्मा मुख्य अतिथि विनोद शर्मा सहारनपुर एवं किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने भाग लिया। सर्वप्रथम राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने आगामी 12 मार्च को सभी ब्राह्मणों से हाथ जोड़कर निवेदन किया। वही इस दौरान ब्राह्मण महासम्मेलन हरिद्वार, ब्राह्मण धर्मशाला बैरागी कैंप कनखल पहुंचे, जिसमें आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की जाएगी और पूरे भारतवर्ष से सभी पंजीकृत ब्राह्मण महासंघ/सर्व समाज आएंगे।
वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालचंद शर्मा ने सभा में ब्राह्मणों को एकजुटता पर बल दिया और कल्चरल प्रोग्राम विवाह परिचय सम्मेलन और इस तरह के जो भी धार्मिक प्रोग्राम है। वही इसी के साथ ब्राह्मणों को सभी परिवारों को विशेषकर युवाओं को इन में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर स्वामी उमाशंकर शर्मा, रूप चंद शर्मा, सिलेक्शन शर्मा, राम प्रसाद उपाध्याय, गौरीशंकर गौरव, कौशिक पंडित, सुनील शर्मा, पंडित गोपाल, कृष्ण महेश शर्मा, सोमनाथ शर्मा ,अरविंद शर्मा, उदय भान शर्मा , अभय शर्मा, शशि कुमार शर्मा पत्रकार वीडि शर्मा आदि लोगों ने मुख्य रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर सभा में बीडी शर्मा ने एकजुटता का मुद्दा उठाया, इसी के साथ लालचंद शर्मा ने आगामी 12 मार्च 2023 के ब्राह्मण महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए गली गली मोहल्ले मोहल्ले जितने ब्राह्मण परिवार हैं सबको हरिद्वार चलने का आह्वान किया। इस दौरान विनोद शर्मा सहारनपुर वालों ने ब्राह्मणों के बच्चों की शिक्षा पर बल दिया ।और उनके लिए आईएस, आईपीएस एवं पीसीएस एवं इंजीनियरिंग कोचिंग फ्री देने के लिए सहयोग देने का वादा किया । वही उन्होंने सभा में सभी ब्राह्मण भाइयों से मिलकर बच्चों की फ्री कोचिंग पर सहयोग देने का आह्वान किया। वही इस सभा का संचालन गोपाल कृष्ण ने किया ।