बहुउद्देशीय शिविर में थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा स्टॉल लगाकर जागरूकता फैलायी

उत्तराखण्ड : 29 मार्च 2025 ,पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान के तहत थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक, का0 मनोज कोहली, म0का0 ज्योती कपकोटी द्वारा बयाल कटिया मैदान में आयोजित खंड विकास कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा शिविर स्थल पर एक स्टॉल लगाया गया, जहाँ उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, महिला अपराधों और संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। विशेष रूप से, डायल 112, 1090 (महिला हेल्पलाइन), और 1030 (चाइल्ड हेल्पलाइन) जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.