उत्तराखण्ड : 29 मार्च 2025 ,मुनस्यारी। आज पुलिस उपाधीक्षक धारचुला, संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुनस्यारी में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष मुनस्यारी श्री अनिल आर्या तथा आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मुनस्यारी के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और बाजारों में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में कचरा संग्रहण, सड़क किनारे सफाई, और आसपास के क्षेत्रों में गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। इस अभियान का उद्देश्य न केवल मुनस्यारी क्षेत्र को स्वच्छ बनाना था, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाना था। पुलिस ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और स्वच्छता के महत्व को समझें। अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल से क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला और नागरिकों ने इसे सकारात्मक रूप से सराहा।