राजधानी में पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया।

 

  उत्तराखंड: 11 मार्च 2024, सोमवार को देहरादून में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में विकासनगर तथा सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

वहीं इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा मिश्रित आबादी क्षेत्र, सवेंदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा मार्च करते हुए चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा ऐसी किसी सूचना पर तत्काल पुलिस को उसकी जानकारी देने हेतु बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.