देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से हमारे विषेश रिपोर्टर की डेंगू मामलो पर देहराूदन अस्पताल की एक स्पेशल रिपोर्ट बुद्धवार को देहरादून स्थित दून में कोरोना के बाद अब फिर से आई परिक्षा की घड़ी! दून में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगूए वायरल बुखार और मौसमी बीमारियों के चलते राजधानी के सभी सरकारी अस्पताल पूरी तरह पैक हैं। सभी अस्पतालों में वार्डों के साथ ही इमरजेंसी भी फुल हो गई है। दून अस्पताल में मरीजो की संख्या बढने से स्ट्रेचर पर ही मरीज को डॉ0 देखकर इलाज कर रहे है। इसके चलते अब नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।
वही जिसमें अस्पताल से मरीजों को बिना उपचार के लौटाया जा रहा है। लिहाजा गरीब मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपने खर्च पर उपचार कराने को मजबूर हैं। वही दून में निजी व सरकारी अस्पतालो में क्षमता से कहीं अधिक मरीज भर्ती हैं। वही दौरान राज्य सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम कदम उठा रही हैं।
सबसे ज्यादा भीड़ राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल में है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने हर वार्ड में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की हैए लेकिन मरीजों की भीड़ के चलते यह नाकाफी साबित हो रहा है। इस दौरान दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्या डॉ0/प्रो0 आशुतोष सयाना एवं एमएस प्रो0/डॉ0 अनुराग अग्रवाल ने अस्पताल में अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को इलाज के बिना लौटना ना पड़े, इसकी व्यवस्था की जा रही है। अब सभी अस्पताल पूरी तरह पैक हो गए हैं।
साथ सौ से अधिक बेड भी बढ़ा दिए है। फिर भी अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। वही डेंगू से मरीजो की वर्तमान स्थिति यह है कि प्रदेश में डेंगू का आंकड़ा करीब 1200 तक पहुंच गया है। इस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा मौते डेंगू से करीब 13 लोगों की मौत भी ही हुई है! इस दौरान कुछ मौतों की पहचान के लिए अलग.अलग प्रोटोकॉल होने के कारण अन्य जिलों में हुई मौतों को शामिल नहीं किया। साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वही इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट मोड पर होने के बावजूद राज्य में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आखिर क्या है इसके पीछे की असल वजह, क्या है! राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल देहरादून में डेंगू व मलेरिया व टाइफाइड एवं अन्य रोगो की मरीजो से हर दिन तकरीबन 3 हजार तक की ओपीडी पंजीकरण की जा रही है। बता दे कि पहाड़ी राज्यो के करीब करीब सभी जिलो से लेकर और प्रदेश के आस पास दूसरे राज्यो के मरीज जिसमें यूपी के बिजनौर,नगागिना, धामपुर,सहारनपुर व हिमाचल के पौंटा व नहान अन्य जिलो से यह दून अस्पताल आने से यहा ओपीडी में मरीजो की संख्या बढ़ रही है। जिसमें राज्य व पड़ोसी राज्यो की मरीजो का काफी बड़ा क्षेत्र इस दून अस्पताल पर निर्भर है।
जिस कारण यह मरीजो के संख्या अधिक बढ़ने से मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस दौरान ओपीडी में सबसे ज्यादा डेंगू व बुखार के मरीजो की भीड़ से कई मरीज बिना चिकित्सकीय परामर्श वापस लौट रहे है। साथ ही अस्पताल में सामान्य मरीजों जिसमंे हल्के बुखार व कोई हल्की बिमारी जिसे दवा देकर ही भेजा सकता है उन सभी मरीजो को भी भर्ती नहीं कर रहे हैं।
दून मेडिकल कालेज अस्पताल के फिजीशियन डॉ0 अंकुर पांडे ने बताया कि कि इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिससे जगह.जगह जलभराव हो रहा है और ऐसे मौसम में मच्छरों का प्रजनन बेहद बढ़ जाता है! इन दिनों डेंगू का खतरा बढ़ जाता है! उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओपीडी की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही दून अस्पताल की न्यू ओपीडी ब्लाक के मेडिसिन विभाग में 500 से 600 से अधिक मरीज प्रतिदिन देखे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के होने से डेंगू, टाइफाइड का खतरा बना रहता है। इसी वजह से इन्हीं के लक्षणों के साथ अस्पताल में मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं देहरादून में लगातार डेंगू के मामले बढ़ने और प्लेटलेट्स की किल्लत होने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वही जिसमें राजधानी व अन्य जिलो में लगातार स्वास्थ्य महकमा अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए जा रहे हैं। इसी के साथ दून अस्पताल के ब्लड बैंक के अलावा शहर के अस्पतालों में प्लेटलेट्स की व्यवस्था बनाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही इस समय दून अस्पताल के सभी कर्मीचारीगण एवं नर्सिग अधिकारी एवं अन्य कर्मीचारी जिमसें उपनल कर्मी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे है।
साथ ही जिला देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भी मरीजों से फुल चल रहा है। रोज नए डेंगू व मलेरिया टाईफेट के मरीज आ रहे है। वही देहरादून के प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय में डिलिवरी और पोस्ट सर्जिकल मामलों के मरीज सबसे ज्यादा हैं। बता दे कि पीछले दो माह से देहरादून में डेंगू ने कहर बरपाया है !