पूर्व सैनिको ने O.R.O.P. के वास्तविक हकदार की मांग पर रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा! अध्यक्ष बिष्ट

देहरादून/उत्तराखण्ड: 20-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से बृहस्पतिवार को  देहरादून में पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन, देहरादून,उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों की ओर से पूर्व सैनिक पिछले लगभग चार दशकों से अधिक व अन्य पेंशन विसंगतियों को दूर करने के लिए मांग के संबंध में प्रर्दशन कर सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। वही इस दौरान पी0बी0ओ0आर0 अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिको ने रैली निकाल कर ओ0आर0आ0ेपी0 के वास्तविक हकदारः को लेकर मांग की।

वही इस मौके पर गुरूवार को देहरादून स्थित  कैंप कार्यालय में पी०बी०ओ०आर० पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन (रजि0) के अध्यक्ष  शमशेर सिंह बिष्ट  के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एसोसिएशन से जुड़े पूर्व सैनिक पहुंच कर सैनिक काल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पेंशन व भत्तो में विसंगतियों के सम्बन्ध में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा।

 वही उन्होंने मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि समान मिलिट्री सर्विस पे (एमएसपी) को 2006 से इस उद्देश्य को लेकर लागू किया गया था सेना में सदैव जान का जोखिम बना रहता है। तीनों सेना के रक्षा कर्मियों को दी जाने वाली एमएसपी जो छठे वेतन आयोग से लागू की गयी उसे भी अधिकारी वर्ग के नीचे वाले रैंक में भी भारी अन्तर रखा गया है जो उचित नहीं है और इससे पूर्व सैनिकों को नाराजगी है। उन्होंने कहा अधिकारी वर्ग की भांति है पेंशन व भत्ता सैनिक को भी एक समान दिया जाए।

जिसपर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सभी पूर्व सैनिकों को विश्वास दिलाते हुए शीघ्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। वही मंत्री गणेश जोशी ने कहा वह शीघ्र इस इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर समस्या का समाधान किया जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस मौके पर महासचिव कै0 आर0डी0 शाही, सू0 क्लर्क वाई0डी0 शर्मा, कै0 बलदेव, कै0 विजय खण्डूरी कै0 चन्द्रपाल बिष्ट, ओ0 कै0 होम बहादुर, महेन्द्र सिंह, पछुवादून के अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह डोगरा, ना0सू0 जोगिन्द्र सिंह चौहान, महिल अध्यक्षा राजकुमारी थापा, उपाध्यक्षा कमला गुरूंग, रेखा थापा, ह0 रूप सिंह, शाखा अध्यक्ष तारा गुरूंग, वार्ड मेम्बर माया राणा, सुशील गुरूंग, मोहन महर, बृज मोहन धस्माना, जगमोहन सिंह बिष्ट, परमिलगंगाधर बहुगुणा, ऊषा बहुगुणा, रजनी गुरूंग, रतना पुन, रौथाण, सुकरानी लिम्बु, राजेश कुमार, विक्रम सिंह
आदि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व उनके अश्रित उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.