पीसीएस अधिकारी के घर पर ईडी का छापा

उत्तराखण्ड : 26 जून 2025 ,देहरादून। पीसीएस अधिकारी के घर और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। जिस पीसीएस अधिकारी के यहां ईडी की रेड पड़ी है वो अधिकारी उत्तराखंड के सबसे चर्चित एनएच-74 घोटाले में आरोपी है। दरअसल साल 2017 में उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले में एनएच-74 बनाया गया था, जिसके जमीन अधिग्रहण की गई थी। जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। इस केस में कई कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी। कुछ तो जेल भी गए थे। फिलहाल इस घोटाले की जांच जारी है। इसी बीच इस मामले में अब ईडी आरोपी पीसीएस अफसर के घर पहुंची और इस केस से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है।
बता दें कि एनएच-74 घोटाले में जांच के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई थी कि पंजाब मूल के कई किसानों को मुआवजा मिला था। इस मामले की जांच के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। जांच के बाद साल 2022 में एसआईटी ने कई लोगों पर कार्रवाई भी की थी। वहीं ईडी ने भी कई आरोपियों की संपत्ति अटैच की है। इसके साथ ही ईडी ने विक्रमजीत सिंह निवासी गिन्नी खेड़ा, काशीपुर उधमसिंह नगर, मंदीप सिंह निवासी गिन्नी खेड़ा, विक्रमजीत सिंह, मंदीप की फर्म टेरा टेरा सीड्स और दिनेश प्रताप सिंह निवासी राजपुर रोड देहरादून के खिलाफ धन शोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.