देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से सोमवार को आज जनपद चमोली में ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण विधानसभा में उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का सत्र भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बजट सत्र राज्यपाल उत्तराखंड अभिभाषण से शुरू हुआ।वही इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं विधायकगणों ने प्रतिभाग किया। वही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की बजट सत्र शांति और सुचारू रूप से चलेगा जिससे प्रदेश का विकास होगा।
इस मौके पर भराड़ीसैंण विधानसभा में सोमवार को विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। इस दौरान । ने कहा कि GST के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 5973 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष से 34 फीसदी अधिक है. इसके अलावा, राज्य में महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया। वही मुनस्यारी की राजमा को जीआई टैग प्रदान किया जा चुका है । और 11 अन्य फसलों के लिए भी कार्यवाही जा रही है. वहीं, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10, 93, 281 ग्रामीण परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। साथ ही स्थानीय फसलों को विशिष्ट पहचान दिलाने हेतु ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग प्रदान किया जा रहे हैं। इसी के साथ फर्स्ट फेज में 16 मंदिरों में अवस्थापना सुविधाएं डेवलप की जा रही हैं। दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए टेलीमेडिसिन के माध्यम से 4-राजकीय मेडिकल कॉलेज को 400 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा जा रहा है।
वही इसी के साथ आज बजट सत्र के पहले ही दिन सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह विधानसभा पहुंचे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों ने जमकर हो-हल्ला किया। इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने जहां सदन के बाहर हंगामा किया। वहीं, जमकर हंगामा देखने को मिला। सदन के अंदर भी वे मुखर नजर आए। वही जिसमें राज्य में सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में धांधली, महंगाई और अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया।