मंत्री के एक्शन से टमाटर के दामों में दिखी भारी गिरावट पर महिलाओं ने आभार जताया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित गढ़ीकैंट की जनता की शिकायत पर मंडल पदाधिकारियों ने टमाटर के मनमाने दामों (150/- से 200/- रूपयेयप्रति किलो) को लेकर परेशान कृषि मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  गणेश जोशीजी से गुहार लगाई तो वही जिसमें  कृषि  मंत्री  जोशी ने  गंभीरता से अपने संज्ञान  में लेते हुए अपने अधिकारियों से निरंजनपुर मंडी देहरादून में अचानक निरीक्षण करवाने पर टमाटर के मनमाने दामों पर बिकने की पुष्टि हुई |  इस दौरान मंत्री  के तत्काल आदेश पर मंडी समिति ने टमाटर के थोक विक्रेताओं से 70/- से 80/-रूपये प्रति किलो बेचने के सख्त निर्देश दिये।

वही इसी के साथ मंत्री  के आदेशों पर आज मंडी समिति ने अधिकारियों ने गढ़ी कैंट सब्जीमंडी मे निरीक्षण किया और सभी छोटे सब्जी विक्रेताओं को 100/- रूपये किलो टमाटर बेचने और बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिया |आज टमाटर कम दामों पर(80/- से100/-रूपये प्रति किलो) मिलने पर गढ़ी -डाकरा निवासियों ने भी राहत महसूस की।  जनता ने माननीय मंत्रीजी का आभार भी प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.