ISBT में ड्राइवर, कंडक्टर, कैशियर ने किया बच्ची का सामुहिक गैग रेप जाने पूरी दास्तान!

पुलिस जल्द साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए ले सकती है 5 अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड पर..

उत्तराखण्डः 19 अगस्त 2024,राजधानी  दिल्ली से देहरादून जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बस में मुरादाबाद की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामले सामने आया है।  वही जिसमें  किशोरी के बयान के आधार पर पटेलनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। देहरादून में आईएसबीटी बस अड्डे पर नाबालिग से गैंगरेप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है । प्राप्त  जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना 13 अगस्त की रात हुई थी। अपराधियों ने  गैंगरेप के बाद बच्ची को एक दूकान के बाहर छोड़ दिया था।  लड़की को देखकर आईएसबीटी के एक गार्ड को शक हुआ तो उसने हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके इसकी सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त को दिल्ली बस स्टैंड पर नाबालिग लड़की आरोपी बस ड्राइवर को मिली. वह पंजाब जाने की बोल रही थी. लड़की को पंजाब पहुंचाने की बात कह कर ड्राइवर और परिचालक उसे अपने साथ देहरादून ले आए.

वही इस दौरान देहरादून के बस अड्डा परिसर में बस ड्राइवर और उसके साथियों ने नाबालिग लड़की के साथ बस में बारी-बारी से गैंगरेप किया. लड़की जब बदहवाश हो गई तो आरोपी उसे बस अड्डे के बाहर गेट पर छोड़कर फरार हो गए.।

देवभूमि को शर्मसार कर दिया है. नाबालिग लड़की  से आईएसबीटी पर खड़ी रोडवेज बस में 5 हैवानों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान  देहरादून स्थित आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा SIT गठित की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिल्ली से देहरादून  तक बस चलने से, बस के बीच में रुकने ढाबा आदि से लेकर ISBT  तक कि फुटेज लेने के लिए Surveillance टीम लगायी गई।

साथ ही नाबालिग  लड़की अपने बारे में कुछ नहीं बता सकी इसके बाद पुलिस ने लड़की  को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया. जहां सीडब्ल्यूसी ने बच्ची की तीन दिनों तक लगातार काउंसलिंग की और उसके परिवार के बारे में जानने की कोशिश की. लेकिन इस बीच बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान आईएसबी टी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की  घटना के संबंध में देहरादून स्थित थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु०अ०सं० – 517/24 धारा 70(2) BNS तथा 5(g)/6 पोक्सो अधिनियम के अभियोग में प्रकरण की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।

 साथ ही राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष  गीता खन्ना ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की पहचान करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले दो ड्राइवर, एक क्लीनर, एक कैशियर और एक कंडक्टर है और सभी 5 की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं 16 लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि वह पंजाब की रहने वाली है। उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। इसलिए वह अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी. 11 अगस्त को उसके बहन जीजा ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह पहले दिल्ली पहुंची।  फिर उसके बाद वहां से मुरादाबाद पहुंच गई।

वही इस मौके पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि 12 अगस्त को हुई घटना की जानकारी शनिवार शाम को मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए वारदात में इस्तेमाल बस की पहचान की और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही . SIT जल्द साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए ले सकती है अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड,साथ ही SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त अभियोग के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी एवं सुसंगत साक्ष्यों को एकत्र किया जाए।

साथ ही उक्त साक्ष्यों के आधार पर माननीय न्यायालय में भी अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस पैरवी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी देहरादून द्वारा नियमित रूप से एसआईटी द्वारा की जा रही है कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।SIT द्वारा दिल्ली से देहरादून  तक बस चलने से, बीच में रुकने वाले ढाबा आदि से लेकर ISBT  तक कि फुटेज लेने के लिए Surveillance टीम लगायी है।इसके साथ ही एसएसपी द्वारा स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम की सहायता से साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कराते हुए पुलिस टीम को लगातार ब्रीफ किया गया। अब विशेष जांच गठित कर एसएसपी देहरादून द्वारा इस घटना की स्वयं क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।

सामुहिक गैग रेप में 5 अभियुक्तों के अभियोग की विवेचना हेतु गठित एसआईटी का विवरण :-

1- श्री प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर SIT प्रभारी
2- श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर
3- श्रीमती रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर
4- निरीक्षक कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
5- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी SOG नगर
6- म०उ०नि० ज्योति कन्याल, थाना पटेल नगर
7- म०उ०नि० विनियता चौहान, थाना कैंट
8- उ०नि० आशीष कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट

Leave A Reply

Your email address will not be published.