चटक लाल रंग के परिधानों-गहनों से सजी मातृशक्‍तियों के उत्सव में मंत्री भी झूम उठे..!

गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव 2023:

 देहरादून/उत्तराखण्ड: 10 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित आज  गोर्खाली महिला तीज उत्सव कमेटी द्‍वारा – रविवार , जसवंत सिंह ग्राउंड ( महेंद्र ग्राउंड) , गढ़ी कैंट में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2023 भव्य रूप मे आयोजित किया गया है    वही इस गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी इस उत्सव को मेले के रूपमें विगत 17 वर्षों से भव्यरूपसे मनाती आ रही है।

वही इस  हरितालिका तीज सम्पूर्ण विश्व एवं भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदु समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है। अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति की दीर्घायु , सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख-शांति हेतु हिंदु नारियों द्‍वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है। वैसे तो पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है परंतु सम्पूर्ण देश में निवास करने वाले गोर्खा समाज की महिलाएं अपने पति की दीर्घायु, जन्म-जन्मांतर पति प्रेम हेतु पूर्ण निर्जला व्रत रखकर मनातीहै।   हरितालिका तीज गोर्खाली महिलाओं के लिए महान धार्मिक अनुष्ठानिक पर्व एवं अति लोकप्रिय उत्सव है।

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि —इस  कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी , विशिष्ठ अतिथि,गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष  पदम सिंह थापा, कार्यक्रम अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया, सरंक्षक सूर्य विक्रम शाही एवं श्रीमती गोदावरी थापली, द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुरोहित द्‍वारा मंत्रोचार के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि ने तीज उत्सव मेला पर्व के शुभ अवसर पर सभी बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वही कार्यक्रम अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया ने मुख्य अतिथि , गणमान्य महानुभाव अतिथियों एवं सभीका स्वागत अभिनंदन किया और सभी को हरितालिका तीज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।    इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा वयोवृद्धों एवं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रतिभाओं का गोर्खा वरिष्ठ महिला सम्मान से सम्मानित भी किया गया!

वही इस मौके पर कैबिनेट मंत्री   गणेश जोशीजी ने सभी बहनों को तीज की शुभकामनाएं दीं और तीजको राजकीय मेले का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान गोर्खाली समुदाय की महिलाओं ने चटक लाल रंग के परिधानों- गहनों से सजी मातृशक्‍तियों एवं उनके परिवार के सदस्यगणों से पूरा महेंद्र ग्राउंड लाल रंग की लाली से भर उठा है ।

 साथ ही  गाँवों से आई हुई तीज टोलियों ने अपनी पारम्‍परिक वेशभूषा -गहनों से सज सँवर कर मादल की तालपर अपनी लोकनृत्य कला की छटा बिखेरी ।  आये हुए अतिथिगण एवं दर्शकगणों ने स्वादिष्ट गोर्खाली व्यंजनों का लुत्फ उठाया । इस आयोजन को लेकर सम्पूर्ण तीज कमेटी भी बेहद उत्साहित है ।

वही इस अवसर पर अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया, संरक्षक श्रीमती गोदावरी थापली एवं सूर्य विक्रम शाही  ,रजि०अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा एवं समस्त तीज उत्सव मेला समिति ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत अभिनंदनi किया । साथ ही संयोजिका श्रीमती उपासना थापा, सचिव पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं पुष्पा क्षेत्री ,कोषाध्यक्ष श्रीमती मीनू क्षेत्री , सांस्‍कृतिक सचिव श्री देविन शाही एवं श्रीमती सविता क्षेत्री , श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती प्रमिला खत्री, श्रीमती सरोज गुरुंग ,श्रीमती सुनीता क्षेत्री, श्रीमती संध्या थापा, श्रीमती वंदना बिष्ट, श्रीमती सीमा शाही, श्रीमती कविता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार, श्रीमती कविता शाही, श्रीमती गीता श्रेष्ठा ,श्रीमती विनिता खत्री ,श्रीमती पूनम गुरूंग, श्रीमती विनीता क्षेत्री, श्रीमती शुभवंती उपाध्याय, श्रीमती लोकमाया राई, श्रीमती मधु खनाल, श्रीमती सविता क्षेत्री, श्रीमती संध्या थापा, श्रीमती मधु क्षेत्री,श्रीमती उषा राना ,श्री, विशाल थापा, श्री टेकू मगर ,श्री मधुसूदन शर्मा, संजय मल्ल , श्री पी०एन०शेरपा , सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया |

वही इस  कार्यक्रम का संचालनश्रीमती प्रभा शाह , श्रीमती माया पँवार , श्रीमती पूजा सुब्बा चंद एवं श्रीमती उपासना थापा ने किया |
इस अवसर पर आई०ए०एस०अंजुला कार्की , आचार्य सुशांत राज,सुश्री विनय गुरूंग, अल्पना थापा, कै०के०बी थापा, राजन क्षेत्री , सुमिता थापा, गोर्खाली सुधार सभा के शाखा अध्यक्ष एव हजारो की संख्या मे जन समूह ने मेले का आनंद उठाया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.