देहरादून/उत्तराखण्ड: 10-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से सोमवार को राजीव गांधी बहुउद्देशीय कंपलेक्स पंचम तल डिस्पेंसरी रोड देहरादून के उत्तराखंड आवास विकास परिषद कार्यालय (उडा एवं टाऊन प्लानिंग का आफिस) में आज एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियर एंड टेक्निकल के सदस्यों द्वारा शासन द्वारा जारी किए गए एमडीडीए के नए नियमों के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर विरोध में प्रदर्शन किया। वही इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र हुए ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरों ने Town planning office में अपनी मांगो को लेकर पहले विभाग के संयुक्त मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का से वार्ता कर ज्ञापन सौपा।
वही इस प्रर्दशन के मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने बताया कि (Town planning office) चीफ टाउन प्लानर उत्तराखंड शशि मोहन श्रीवास्तव ने नए नियमों को लागू करने पर किया इनकार पिछले कुछ दिनों से आ रही खबर की एमडीडीए में पंजीकृत ड्राफ्ट्समैन व इंजीनियर कि कार्य सीमा को सीमित करने के कुछ नियम बनाए गए थे। साथ ही एमडीडीए के विरोध पर एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियरएंड टेक्निकल के सदस्य लगातार प्राधिकरण में व ( Town planning office ) में विरोध कर धरना कर रहे थे।
वही आज जब पानी सर से उपर हो गया तो विवश होकर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एकत्र होकर टाउन प्लैनिंग ऑफिस में धरना व प्रर्दशन किया गया। वही इस दौरान चीफ टाउन प्लानर उत्तराखंड शशि मोहन श्रीवास्तव ने एसोसिएशन के कुछ सदस्यों व पदाधिकारियों से अपने कक्ष में बैठक कर पूर्ण मांगो पर वार्ता की गई।
वही इस वार्ता के दौरान श्रीवास्तव द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार उनकी मांगो पर एक बार फिर विचार विमर्श किया जाए।
वही इस बैठक में (ड्राफ्ट्समैन व इंजीनियर) एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद वर्मा, मीडिया प्रभारी सपना कनौजिया, कोषाध्यक्ष संजय गुसाईं, काशिफ जमाल, राजेंद्र शर्मा व रूपा प्रजापति शामिल हुए। जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर बोला की उनकी तरफ से ऐसा कोई भी नियम जारी नहीं किया गया हैं। और ना ही करा जाएगा। वही संबंधित विभाग के किसी अधिकारी द्वारा गलत जानकारी प्राधिकरण तक पहुंचाई गई है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया की इस विषय को लेकर वह कार्यवाही करेंगे । और जल्दी सारी समस्याओं का समाधान भी करेंगे। बता दे कि ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरों की यह मांग को लेकर विगत कई दिनों से करते आ रहे है।
वही मीडिया प्रभारी सपना कनौजिया ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारिगण उन्हें स्पष्ट रूप से समस्यायओं का समाधान हल नही कर पर रहे। जिसको लेकर लगातार एसोसिएशन अपनी मांगो पर डटा हैं । वही बता दे कि प्रदेश में एसोसिएशन के करीब 400से अधिक ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरों की संख्या हैं। जबकि देहरादून में अकले 250 से अधिक सदस्या जुड़े है जिनकी रोज रोटी पर यहा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।