दून अस्पताल वार रूम में डॉ. खंडूरी को स्पेशल डे ड्यूटी ऑफिसर के रूप मौर्चा संभालेगें!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 11 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित  सूबे से सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकाल कालेज अस्पताल देहरादून के पांचवे तल सभागार में प्राचार्या प्रो0/डॉ0 अशुतोष सयाना ने एमएस डॉ0 अनुराग अग्रवाल सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों एवं नोडल अधिकारीयो के साथ बढ़ते डेंगू के मामलो पर विशेष समीक्षा बैठक की।   वही इस दौरान डॉ. आर .पी. खंडूरी वार रूम में बैठेंगे और इनकी ड्यूटी का समय दिन में 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रक्त केंद्र आयुष्मान वार्ड के डेंगू वार्ड से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग एवं संबंधित समस्त प्रशासनिक कार्य दायित्वों का निर्माण करेंगे।

वही इस मौके पर दून मेडिकल कालेज के निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सायना के निर्देश के क्रम में डेंगू महामारी के प्रभावी रोकथाम डेंगू से ग्रसित उपचारत भर्ती रोगियों की चिकित्सा उपचार परीक्षण कार्यों के समय बद्ध निष्पादन एवं अन्य आकस्मिक गंभीर श्रेणी तथा अन्य आकस्मिक एवं गंभीर श्रेणी रोगियों तथा अन्य विभागों से संबंधित रोगियों हेतु समुचित उपचार की व्यवस्था किए जाने हेतु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल द्वारा डॉक्टर आरपी खंडूरी मेडिकल ऑफिसर सर्जन राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को स्पेशल डेंगू डे ड्यूटी ऑफिसर के रूप में नामित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.