दून की छात्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर किया प्रदेश का नाम रोशन।

राज्यपाल द्वारा महाविद्यालय की छात्रा को सर्वोच्च स्थान  के लिए स्वर्ण पदक से नवाजा।

egaas ad

उत्तराखंड: 25 फरवरी सोमवार को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की बीएससी गृह विज्ञान की छात्रा अंशिका को स्नातक स्तर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रदत्त किया गया है।

बता दें कि पिछले दिनों श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा उन्हें स्वर्ण पदक पुरुस्कार प्रदत्त किया गया l

इस मौके पर रायपुर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने अंशिका की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर बीएससी गृह विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ डिंपल भट्ट ने भी अंशिका को बधाई दी एवं उन्होंने बताया कि संकाय एवं समस्त छात्र-छात्राओं के लिए यह गौरव का विषय है और अंशिका सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी, संकाय मे कार्यरत प्राध्यापिका श्रीमती पूजा रानी ने अंशिका की इस उपलब्धि को गौरवान्वित होने वाला पल बताया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को अंशिका से प्रेरणा लेने के लिये कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.