दून पुलिस ने वारंटियों के विरूद्ध की बडी कार्यवाही !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 15 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित  विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांरटियों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही करते हुए 07 वारंटियों को गिरफ्तार किया  ।

 वही जिसमें   माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत प्रतिशत तामील हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में जनपद देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 07 वारंटियों को गिरफ्तार मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

01: थाना प्रेमनगर, देहरादून: माननीय न्यायालय से 138 एनआई एक्ट के वाद मे वांछित 01 महिला वारंटी को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

अभियुक्ता का नाम: राजिन्द्र कौर पत्नी राज सिंह निवासी: झाझरा प्रेमनगर उम्र 58 वर्ष ।

02: कोतवाली विकासनगर: मां0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो के निष्पादन के क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:  01: श्याम सिंह पुत्र चतर सिह निवासी: कुंजा, वाद संख्या: 239/11 धारा 379 भादवि

02: इंतेजार पुत्र कासिम निवासी ढकरानी वाद संख्या: 78/23 परिवार न्यायालय

03: शमशाद पुत्र हकीमुद्दीन जीवनगढ वाद संख्या 30/21 धारा: 135 विद्युत अधिनियम।

03: कोतवाली ऋषिकेश:  वाद संख्या: 242/21 धारा: 25/4 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय के समक्ष किया पेश:  01: अमन भण्डारी पुत्र पूरण सिंह आशुतोष नगर ऋषिकेश

04: थाना बसन्त विहार:  02 वांछित अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

01: लाजवंती  पत्नी ए0एस0चौहान निवासी जीएमएस रोड वाद संख्या: 3543/23 धारा एनआई एक्ट।

02: मुस्तकीम पुत्र गुलाम रसूल सैयद मौहल्ला किशन नगर वाद संख्या: 3353/14 धारा 504/506 भादवि

Leave A Reply

Your email address will not be published.