दून पुलिस अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कीबड़ी कार्यवाही!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 05 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून  क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई। वही इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है|

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 को अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में गुमानी वाला श्यामपुर से मुखबिर की सूचना पर बोलेरो पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA4213 को रोक कर चेक किया गया तो वाहन के अंदर से कुल 131 पेटी देशी शराब जाफरान की बरामद हुई|

साथ ही  वाहन चालक से इतनी अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने संबंधित कागजात मांगे तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है।

नाम पता अभियुक्त: किशोर पुत्र शंकर लाल निवासी जाटव बस्ती थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

बरामदगी 1-कुल 131 पेटी देशी शराब जाफरान (कीमत लगभग 5 लाख रुपए)
2-बोलेरो पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA4213

Leave A Reply

Your email address will not be published.