दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

navratri

उत्तराखंड: 05 जून 2024, देहरादून। दून पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसके माध्यम से महिला तथा बाल अपराध की रोकथाम एवं महिला व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
महिला एवं बाल अपराधों की संवेदनशीलता एवं गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर महिला एव बाल अपराधों की रोकथाम, बचाव एंव उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसक क्रम में आज कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत दून पुलिस द्वारा महिलाओं व बाल अपराध की रोकथाम तथा बचाव एवं महिलाओं व बालको से संबंधित अधिकारों से अवगत कराने हेतु केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 80 से 100 स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.