स्नाइपर डॉग के साथ दून पुलिस ने सघन चैकिंग की गई।

उत्तराखंड: 19 मार्च 2024, मंगलवार को देहरादून में दून पुलिस द्वारा अर्द्वसैनिक बलों के साथ मिलकर मादक/नशीले पदार्थो/ अवैध धन की रोकथाम हेतु एएनटीएफ देहरादून तथा स्नाईफर डॉग के साथ लगातार जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन कि  सघन चैकिंग   की जा रही ।

वही जिसमें आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं।

वहीं इसी के साथ जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सभी अन्तर्राज्जीय/अन्र्तजनपदीय/आन्तरिक बैरियरो पर लगातार 24 घंटे प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान आज दिनाँक 19/03/2024 को आशारोड़ी क्षेत्र में ANTF देहरादून द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर स्नाइपर डॉग की सहायता से अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग सुनिश्चित की गई। चैकिंग के दौरान देहरादून की तरफ को आने वाले प्रत्येक वाहन रोडवेज बस, टैक्सी, प्राइवेट वाहन इत्यादि की चेकिंग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.