दून पुलिस ने 24 घंटे में दुकान को आग के हवाले करने वाले को धर दबोचा!

उत्तराखंड: 26 अप्रैल 2024, शुक्रवार को देहरादून स्थित मुख्य पलटन बाजार में   बीते बृहस्पतिवार को एक गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने  सीसीटीवी कैमरे फुटेज से गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर देहरादून के मुख्य बाजार में 24/25-04-2024 की देर रात्री पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लगने की घटना के संबंध में दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र स्व0 ओमप्रकाश राजवंशी, निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में दी गई।

साथ ही दुकानदार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 208/24, धारा 436 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों में प्रकाश में आये संदिग्ध को चिन्हित करते हुए, अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। वहीं त्वरित कार्यवाही करते हुए *घटना में शामिल अभियुक्त को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।*

नाम/पता अभियुक्त गिरफ्तार  :-1- अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा, निवासी गोविंद गढ , थाना कैन्ट, देहरादून, उम 58 वर्ष(राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है)

बता दें कि कल बृहस्पतिवार रात जो पलटन बाज़ार में ओम जी वूल वाले की दुकान पर आग लगी है इस  पर वीडियो में देखा गया कि एक आदमी जिन्होंने एक बॉटल में से पेट्रोल डाला और आग लगा दी 10 से 15 सेकंड तक यह भी देखा उस आदमी ने की आग अभी पूरी लग चुकी है या नहीं उसके बाद वहाँ से वो निकले इतनी हिम्मत बढ़ चुकी है लोगो की बिना हेलमेट के आये और आग लगा कर गये दून वैली व्यापार मंडल शासन प्रशासन से यही माँग करता है कि उस आदमी को जल्द से जल्द पकड़ा जाये जिसने ऐसी निंदनीय घटना हमारे व्यापारी के साथ की है और सरकार से माँग करते है कि व्यापारी की आर्थिक सहायता की जाए और उस अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की सोचें भी ना। बैठक में  प्रशासन को 48 घंटे का समय व्यापारियों द्वारा दिया जाता है अन्यथा बाज़ार बंद करके प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.