दून पुलिस ने शराब तस्करों की कमर तोड़ती, बड़ी खेप के साथ 2 धरे।

उत्तराखंड:01 अप्रैल 2024, देहरादून में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये है, जिसके क्रम में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब/नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

 सोमवार, 01/04 /2024 को  आज, देहरादून स्थित थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान अंशाल ग्रीन वैली में एक खाली प्लॉट के पास से 02 अभियुक्तो पवन राघव को 37 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा दयानंद शर्मा को 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, कुल 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे 02 वाहनो को सीज किया गया।

इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 80/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण नाम पता–

1- पवन राघव पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह राघव निवासी बापू नगर विवेक विहार थाना राजपुर, उम्र 35 वर्ष।

2- दयानंद शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी बापू नगर विवेक विहार, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 33 वर्ष।

*बरामदगी-1– 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब *(अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये)*

2– वाहन HRYDER संख्या UK07FK6656

3– वाहन MARUTI SWIFT संख्या UK07AR5913

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.