देहरादून। 24-03-2024 आज रविवार को देहरादून स्थित कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में होली के पर्व के दौरान आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 23-03-2024 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा कमला पैलेस तिराहा से सेन्ट जूज चैक की ओर जीएमएस रोड पर चैैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को 576 पव्वे (12 पेटी) स्पेशल जाफरान देशी शराब मसालेदार, 144 पव्वे (3 पेटी) अग्रेजी शराब MCDOWELLS NO 1 व्हिस्की व 96 पव्वे (2 पेटी) अग्रेजी शराब 8 PM स्पेशल ग्रीन व्हिस्की व घटना मे प्रयुक्त वाहन (हुंडई I-10 UK07AA6365) के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त :-*1- पारस ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी 20 ईदगाह प्रकाशनगर गोविन्दगढ, कैंट, देहरादून, उम्र-33 वर्ष
2- सागर नेगी पुत्र इन्दर सिंह नेगी निवासी भरवा काटल थाना चम्बा टिहरी गढवाल, हाल पता किमाड़ी थाना राजपुर, देहरादून उम्र-22 वर्ष है।
*बरामदगी विवरण*1– 576 पव्वे (12 पेटी) स्पेशल जाफरान देशी शराब मसालेदार
2- 144 पव्वे (3 पेटी) अग्रेजी शराब MCDOWELLS NO 1 व्हिस्की
3- 96 पब्बे (2 पेटी) अग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल ग्रीन व्हिस्की
4- घटना मे प्रयुक्त वाहन (सैट्रो कार I-10 UK07AA6365)