उत्तराखण्डः13 NOV. 2024, बुधवार को देहरादून राजधानी के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की न्यू ओपीडी ब्लॉक के बाहर अवैध पार्किंग ऑटो एवं रेड़ी ठेली वालों को लेकर आज दून अस्पताल के नवनियुक्त डिप्टी एम.एस. प्रोफेसर/ डॉक्टर डॉ एनएस बिष्ट आज ने अस्पताल के आगे अवैध पार्किंग में ऑटो एवं रेडी ठेली वालों को हटाने को लेकर सभी ऑटो वालों को दिशा निर्देश दिए कि यह अस्पताल की संपत्ति है इसके आगे कोई भी ऑटो अवैध रूप से पार्किंग नहीं करेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त नोटिस जारी कर दिया जाएगा ।
वही जिसमें कुछ ऑटो वालों ने आज दून अस्पताल के डिप्टी एम एस डाक्टर बिष्ट से वार्ता करने के लिए पहुंचे जिसमें ऑटो वालों ने डॉक्टर बिष्ट से आग्रह किया कि हमें दून अस्पताल के आगे पिछले कई साल से हम ऑटो यहां पर खड़े कर रहे हैं। और यहां हमें खड़े करने की दोबारा से इजाजत दी जाए। जबकि एनएस बिष्ट का कहना है कि यह अस्पताल जनता के लिए सुविधाओं के लिए चिकित्सा सुविधा के लिए बनाया गया है। इसमें यहां आने वाले रोजमर्रा के मरीजो व तीमारदारो एवं, अस्पताल में आने वालों प्रशासनिक व अधिकारियों की गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी।
वही गाड़ियों की पार्किंग को लेकर अस्पताल में अक्सर गार्ड के साथ भी तू ..तू..मै..मै.. देखने को मिलती है। और कई लोग गार्ड के साथ बदतमीजी भी करते हैं। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर इसी तरह अस्पताल में घुसने से पहले चारों ओर जाम अवैध पार्किंग के कारण कई शिकायते मिल रही थी। जिस पर अस्पताल में आने जाने वाली एंबुलेंस एवं अस्पताल के अधिकारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
इसी पार्किंग की व्यवस्था को बनाने के लिए आज डिप्टी एम डाक्टर बिष्ट ने एक अहम कदम उठाया और दून अस्पताल की अवैध के सामने अवैध पार्किंग अभियान चलाकर अवैध वसूली करने वालों को वहां से भगाया गया। इसके अलावा अस्पताल की सर्वेक्षण टीम ऑटो पार्किंग हटाने के लिए भी क्षेत्रीय प्रशासन को पत्र लिखा ।जिसमें आज सुबह चिता पुलिस ने ऑटो की अवैध रूप से चल रही पार्किंग को एवं अन्य रेड़ी ठेली वाले दुकानदारों को भी खदेड़ा। अवैध रूप से पार्किंग खाली होने के बाद मरीजो व तीमारदारो ने डॉक्टर एनएस बिष्ट के इस अभियान को लेकर सभी ने प्रशासन प्रशंसा की।
वही दो अस्पताल की व्यवस्था को लेकर एवं पार्किंग के संबंध में डॉक्टर एनएस बिष्ट ने बताया की दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गीता जैन के निर्देश पर अस्पताल के बाहर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा इस समस्या को पूरी तरह से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों तथा नगर निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया, साथ ही उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की गई है।
बता दे कि जब से दून अस्पताल की इस नई ओपीडी बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। यहां हर रोज आने वाले 2000 से 3000 के करीब मरीजों की संख्या रहती है। वही इस अस्पताल के बाहर न्यू ओपीडी के बाहर पार्किंग के नाम पर मरीजों एवं तीमारदारो से जमकर अवैध वसूली की जा रही थी। वही जिसमें दून अस्पताल प्रबंधन की ओर से ओपीडी भवन के बाहरी क्षेत्र में मरीजों के लिए निशुल्क पार्किंग में वहान खड़ा करने की व्यवस्था की गई थी। जिसको लेकर दून अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई थी। वही इस पर अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
इसी का संज्ञान लेते हुए दून अस्पताल में नवनियुक्त डिप्टी एम.एस. प्रोफेसर /डॉक्टर एन.एस बिष्ट ने एक्शन लेते हुए आज पुलिस की मदद से अवैध पार्किंग में खड़े ऑटो एवं अन्य रेड़ी ठेली वालों को वहां से हटाया गया। जिस पर ऑटो वाले भड़क गए। और डॉक्टर बिष्ट का घेराव कर दोबारा पार्किंग में ऑटो लगाने की बात पर अड़े रहे।जबकि आपको बता दे कि हमारे वरिष्ठ संवाददाता ने इससे पहले कई बार अवैध पार्किंग को लेकर दून अस्पताल के एस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल और पूर्व डिप्टी एस को भी अवगत कई बार कराया लेकिन उन्होंने टालमटोल कर इस पर कोई तवज्जो नहीं दी। आखिर जब नव नियुक्त डॉक्टर एनएस बिष्ट ने चार्ज संभाला और उन्होंने यह सब अपने स्तर से कर दिखाया।
इस दौरान दून अस्पताल की व्यवस्था को लेकर एवं पार्किंग के संबंध में डॉक्टर एनएस बिष्ट ने बताया की दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गीता जैन के निर्देश पर अस्पताल के बाहर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा । इस समस्या को पूरी तरह से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों तथा नगर निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया, साथ ही उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की गई है।