दून अस्पताल के डाक्टरो एवं नर्सिंग अधिकारी पेयजल संकट से जूझ रहे!

उत्तराखंड: 24 मई 2025 शनिवार को  देहरादून में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। जिससे दून शहर में पिछले कई दिनों से पेयजल की किल्लत है, गर्मी बढ़ने के साथ-.साथ शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में पेयजल संकट पैदा हो गया है। वहीं, जल संस्थान की कसरत भी बढ़ गई है। इस दौरान इस भीषण गर्मी में दून अस्पताल में भी पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है।

जिसमें राजकीय दून मेडिकाल अस्पताल के डाक्टरो एवं नर्सिंग अधिकारीयो के आवास परिसर में पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। साथ सूत्रो पता चला कि दून अस्पताल में ब्लैड बैंक के साथ पानी की टंकी है जो पूरे अस्पताल व आवसीय परिसर में पानी के सप्लाई देते है। लेकिन यह कई जगह से पानी के पाईप लिकिंज होने व पाईप फटने से पानी की किल्लत हो गई है। जिस कारण दून अस्पताल के स्टाफ आफिसर कालोनी में पेयजल का संकट पैदा हो गया।

यह दून अस्पताल के स्टाफ कालोनी में टैंकरों से पानी मंगाकर लोग गर्मियों में प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं। वही, जल संस्थान के कंट्रोल रूम में रोजाना शिकायतें प्राप्त हो रही हैंं। दून में पेयजल की समस्या को कालोनीयों में दूर करना भी एक बड़ी चुनौती बनता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ जगह जगह से लो प्रेशर, दूषित पानी से लेकर आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें रोजाना मिल रही हैं। साथ ही दून अस्पताल के मेनटेनिस कर्मी भी अपने हाथ खड़े करके बैठा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.