बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शीतल पेय का वितरण
उत्तराखंड: 23 मई 2024, देहरादून। आज राष्ट्रीय हिन्दु वाहिनी संगठन देहरादून उत्तराखंड द्वारा शिमला रोड पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शीतल पेय शरबत का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11.00 बजे किया गया। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री महिला प्रकोष्ठ श्रीमती पूजा सिंह ने कहा की इस प्रकार के आयोजन आगे भी संगठन द्वारा किये जाएंगे। जल्दी ही स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं अन्य सेवा कार्य भी संगठन द्वारा आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम मे पूजा सिंह, विनोद कुमार, दीप्ति चूफाल, कैप्ट. मुकेश रावत, सूरज सिंह, रितेश थापा, गौरव जैन, सुमन सकलानी उपस्थित रहे।