देहरादून/उत्तराखण्ड:15-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित उत्तराखण्ड राजभवन परिसर में ट्यूलिप गार्डन का राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने निरीक्षण कर विभिन्न प्रजातियों की आकर्षक पुष्पावस्था की प्रशंसा की एवं पुष्प वाटिकाओं की जानकारी ली। राजभवन में विभिन्न प्रजातियों के यह बेहद आकर्षक ट्यूलिप पुष्प राजभवन में आयोजित होने वाले वसंतोत्सव तक पुष्पावस्था में रहेंगे।
इस दौरान देहरादून स्थित राजभवन उत्तराखण्ड परिसर में ट्यूलिप बल्ब का रोपण दिसम्बर माह में किया गया था। इस वर्ष राजभवन में ट्यूलिप की 13 प्रजातियों के 7000 बल्ब्स रोपित किए गए हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने वसंतोत्सव की तैयारियों के मध्यनजर राजभवन परिसर की पुष्प वाटिकाओं का भी निरीक्षण किया।वही इस मौके पर राज्यपाल के निर्देशानुसार राजभवन में श्री बदरीनाथ धाम पुष्प वाटिका, श्री केदारनाथ धाम पुष्प वाटिका, श्री गंगोत्री धाम पुष्प वाटिका, श्री यमुनोत्री धाम पुष्प वाटिका, श्री हेमकुंड साहिब पुष्प वाटिका, श्री नानकमत्ता साहिब पुष्प वाटिका तथा सैनिक धाम पुष्प वाटिका विकसित की गयी है।