उत्तराखण्डः 11 सितंबर 2024, बुद्धवार को देहरादून में उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन (रजि○)के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने देहरादून वरिष्ट पुलिस अधिक्षक अजय सिंह जी को पत्र भेजकर आये दिन नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़खानी की बड़ती घटनाओं के निमित अपनी चिन्ता व्यक्त कि व स्कूल वैन संचालित करने वाले समस्त वाहन चालकों संगठन के वेरिफिकेशन कराने की मांग की।
इस दौरान उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन पहल करते हुए वरिष्ट पुलिस अधिक्षक से स्वम अग्राह् किया कि देहरादून शहर मे चल रही स्कूली वाहन जो बच्चो को लाने-जाने का कार्य करती है, इनमे बहुत से वाहन चालक बाहरी राज्यों से आकार इस कार्य को कर रहे है अतः सभी स्कूल वैन चालको का पुलिस प्रशासन द्वारा वेरिफिकेशन करना आवश्यक है I
वही इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने SSP देहरादून से नाबालिक बच्चियों की सुरक्षा के निमित अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी स्कूल वैन चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन करने की मांग की I