आज 26 फरवरी ,सोमवार को राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में एक बैठक आहत हुई । वहीं जिसमें उत्तरकाशी के किसानों का बकाया भुगतान मंडी में होने वाली सभी समस्या के बारे में विचार विमर्श किया गया । वही इस बैठक के दौरान किसानों ने तय किया 1 मार्च को माननीय कृषि मंत्री गणेश जोशी उत्तराखंड सरकार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे ।
वहीं अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे हमें पूर्ण विश्वास है। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री मंडी संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करेंगे ।अगर हमारे किसान भाई मंत्री जी की बात से सहमत हो गए तो यह लड़ाई यहीं खत्म हो जाएगी ।
वरना आगामी 2 मार्च को प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेस वार्ता कर बड़े आंदोलन की तैयारी करने पर विचार विमर्श किया गया । साथ ही इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा एवं उत्तरकाशी से आए शूरवीर चौहान ,राजपाल राणा, सुनील कुड़ियल ,कुशल चौहान ,विकास चौहान ,ईश्वर सिंह, राणा ,किशन राणा ,सरदार सिंह चौहान ,सुरेंद्र चौहान, संदीप चौहान ,नारायण दत्त शर्मा ,रोहित राणा ,प्रमोद रावत , नंदलाल, चैन सिंह रावत ,भगत राणा ,महिपाल राणा ,कुमारी लवली राणा, मंजू नेगी, आनंद ,मोहन जूही राणा, रजत चौहान ,नीरज ध्यानी, और बहुत सारे किसान मौजूद रहे ।आपका सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन