देहरादून की डीएम ने व्यापारियों को कड़ा फरमान जारी किया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 JAN.–2024: खबर…. राजधानी से शनिवार को जनपद देहरादून की डीएम  श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौराहों से अतिक्रमण हटाने व विभागीय परिसम्पत्तियों को अन्यत्रं स्थापित कर यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने की कार्यवाही की गई है।

वही कतिपय स्थानों पर अनाधिकृत रूप से ठेली/पटरी/रेड़ी एवं फुटपाथ / स्ट्रीट वैडर्स इत्यादि अव्यवस्थित रूप से किये जाने की बात संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने जोनवार गठित टीमों को फुटपाथ/स्ट्रीट वैडर्स/ठेली/पटरी/रेड़ी आदि व्यापारियों जिनके द्वारा अतिक्रमण किये गये है उन्हें वहाँ से हटाया जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून, पुलिस अधीक्षक, यातायात,सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड, लोनिवि, सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी-डीएससीएल अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, देहरादून को निर्देशित किया है कि 13 जनवरी से अतिक्रमण के विरुद्धअभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.