दिल्ली से सीएम धामी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए!

उत्तराखंड:04 मई 2024, को दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में 10 मई  2024, को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। वहीं राज्य में तेजी से चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी । जिसके लिए भी तैयारियां की गई है..। जो काम 10 तारीख तक समाप्त होने हैं उसके लिए निर्देश दिए गए हैं.।

“इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य में वनाग्नि हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है.।. इस वर्ष भी वनाग्नि को लेकर जितने भी हमारे वरिष्ठ अधिकारी हैं उनकी जिम्मेदारी तय हो.। वहीं. पेय जल की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई है.।

साथ ही उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं..कि सड़कों की स्थिति ठीक हों उसके लिए अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं.। हर साल जो आपदाएं हमें देखनी पड़ती हैं उसकी तैयारियों के लिए भी कहा गया है..।. इस गर्मी के मौसम में बिजली की व्यवस्था बनी रहे, उस पर भी चर्चा की गई है.।

इस दौरान.. उत्तराखंड में हम रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और सूर्य घर योजना की शुरूआत अपने कार्यालय से कर रहे हैं.। साथ ही सौर ऊर्जा के लिए इस बार हमने बजट में अतिरिक्त रूप से 100 करोड़ की धनराशि का भी प्रावधान किया है.।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.