अनुसूचित जाति के रिक्त पद शीघ्र भरने के दिए निर्देश! मुकेश

navratri

उत्तराखण्डः 11 सितंबर 2024, बुद्धवार को राजधानी /देहरादून स्थित राज्य अतिथि गृह बीजापुर गेस्ट हाउस में आज माननीय अध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार की अध्यक्षता में    अनुसूचित जाति हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

वही इस दौरान अध्यक्ष द्वारा समीक्षा बैठक में अनु0जाति हेतु संचालित समस्त विकास कार्यों की समीक्षा एस.सी.पी योजनाओं के अन्तर्गत व्यय की गई धनराशि तथा समस्त विभाग में अनुसूचित जाति हेु स्वीकृत पद (श्रेणीवार) के सापेक्ष कार्यरत कार्मिकों की संख्या एवं रिक्त पदों की संख्या तथा आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए अनु.जाति के कार्मिकों की कुल संख्या रोस्टर के परिपालन की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अनुसूचित जाति के रिक्त पद शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

उन्हेांने शादी अनुदान योजना में बजट बढाने तथा आवेदन प्रक्रिया में सरलीकरण करने के निर्देश दिए। वही इस  बैठक में आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, मोहन मेहर, विशाल मुखिया, सचिव श्रीमती कविता टम्टा, संयुक्त निदेशक जी.आर नौटियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.