पर्यटन विभाग द्वारा मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना में वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क यात्रा।
जिला पर्यटन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क यात्रा को दी हरी झण्डी।
देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से ब्रहस्पतिवार को जनपद देहरादून के जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि देहरादून के पर्यटन विभाग द्वारा दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक के 30 वरिष्ठ नागरिकों का एक दल जिसमें 19 महिलाएं व 10 पुरूषों द्वारा निःशुल्क यात्रा हेतु रीठा-मीठा साहिब गुरुद्धारा की 04 (चार) दिवसीय यात्रा के लिए आज 16 मार्च को प्रस्थान किया गया जिसका शुभ्भारम्भ पर्यटन विभाग की अपर निदेशक, श्रीमती पूनम चन्द द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
वही इस दौरान अपर निदेशक पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड सरकार श्रीमती पूनम चन्द ने अवगत कराया गया कि अन्य स्थानों की यात्रा हेतु भी वरिष्ठ नागरिक उत्तराखण्ड के समस्त कार्यालय से सम्पर्क कर यात्रा कर सकते है रीठा-मीठा साहिब नानकमत्ता के अतिरिक्त) कलीयर शरीफ (हरिद्वार) ताडकेश्वर (पौडी) कालीमठ (रूद्रप्रयाग) जागेश्वर अल्मोडा गैराड गोलू (बागेश्वर) बैजनाथ बागेश्वर गंगोलीहाट (पिथौरागढ) महासू देवता हनोल (देहरादून) कालिका (पीडी) ज्याल्पा देवी (पौडी) की निःशुल्क यात्रा की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी, जिला पर्यटन कार्यालय, देहरादून एवं स्वागती श्रीमती सीमा शर्मा, कुमांऊ मण्डल विकास निगम के हीरा लाल मेहरा व पर्यटन विभाग का स्टॉफ एवं गढवाल मण्डल विकास निगम लि0 के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।