उत्तराखण्डः 19 अगस्त 2024, राजधानी/देहरादून में हाल ही में ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स ऐसोसिएशन (AISNA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाटी एवं राष्ट्रीय महासचिव व पीसीआई सदस्या आरती त्रिपाटी ने (AISNA) का उत्तराखण्ड में इकाई पत्रकारो का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव पर विश्वास जाता कर उनको प्रदेश की अहम जिम्मेदारी सौपी। वही इस दौरान रिंग रोड लाडपुर रायुपर रोड देहरादून सूचना भवन सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड देहरादून में ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स ऐसोसिएशन (AISNA) का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव साहित सभी पदाधिकारियों ने मिल कर सूचना महानिदेशक के नाम आइसना की उत्तराखण्ड इकाई के गठन की सूचना पत्र के साथ राज्य पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं/मांगो के संबंध में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी से मिला तथा सूचना महानिदेशक को अवगत कराया गया।
वही इस मुलाकात के दौरान अपर निदेशक सूचना को लघु समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकारों के हितों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान आइसना उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ पत्रकारों ने विभिन्न मांगे तथा सुझाव प्रस्तुत किए। प्रेषित पत्र उन्होंने मांग कि पत्रकारो के लिए सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए। साथ ही सूचना विभाग द्वारा पर्वतीय जनपदों सहित लघु एवं मझोले समाचार पत्र पत्रिकाओं को एक समान विज्ञापन प्रदान किए जाएं। विशेषांक विज्ञापनों के वितरण में एकरूपता लायी जाए। तथा स्मारिका हेतु प्रदान किए जाने वाले विज्ञापनों के लिए सुस्पष्ट नीति लागू की जाए। इसके अलावा विज्ञापन बीजकों के भुगतान की समस्या, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रदान करने तथा कोरोना काल से पहले रेलवे यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधा पुनः बहाली करने हेतु कदम उठाए जाए।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सूचना विभाग में विज्ञापनों एवं अन्य लघु समाचार पत्रो से जुड़े प्रदेश पत्रकार संगठनों की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जान चाहिए। साथ ही लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं के साथ विज्ञापन में भेद.भाव तुरंत बंद किया जाए। सूचना विभाग लघु एवं मझोले समाचारपत्र संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर पत्रकारो की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया जाना चाहिए।
वही इस अवसर पर ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन ;आइसना उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष रंजनेश ध्यानी, महासचिव सोमपाल सिंह, प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, अफरोज खां, धीरजपाल सिंह, चन्द राम राजगुरू, अशोक रावत, अनुसुया प्रसाद पुजारी, जितेन्द्र बडोला, मित्रान्द नौडियाल,अजय तिवारी,मो0यासिन, राजीव सचदेवा, आदि उपस्थित रहे।