सोनिया ने जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि को कब्जाने का प्रयास किया ध्वस्त!

उत्तराखण्डः 08 अगस्त 2024, ब्रहस्पतिवार को सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून स्थित  सहस्त्रधारा रोड , पेरिस विहार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर आज गुत्थी सुलझ गई है। जिसमें समाजसेवी सोनिया आनंद रावत का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिला है।

बता दे कि सहस्त्रधारा रोड पेरिस विहार में जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था और वहां पर कार्यालय बनाने की कोशिश की जा रही थी। जब यह बात सोनिया आनंद रावत को पता चली तो उन्होंने प्रशासन की टीम वा पटवारी को मौके पर बुलाकर जमीन की जांच वा पैमाइश कराई इसके बाद पता चला कि यह जमीन किसी जगदीश नामक व्यक्ति की है। वही इस दौरानभाजपा पार्षद द्वारा पेरिस विहार सहस्त्रधारा रोड पर एक बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर गुपचुप तरीके से वहां अपना ऑफिस बनाया आज प्रशासन की टीम द्वारा उसे ध्वस्त किया।

वही इस मौके पर  सोनिया आनंद रावत लंबे समय से इस जमीन को लेकर लड़ाई लड़ रही थी और आज उन्होंने इस लड़ाई में जीत हासिल करते हुए असली भू_स्वामी को उसकी जमीन सुपूर्द करा दी।  साथ ही स्थानीय लोगो ने बताया कि भाजपा पार्षद पति तिनका के साथ संबंधित भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर समाज सेविका सोनिया आंनद के साथ तिनका की झड़प भी हो चुकी हैं जिसका एक विडियो भी वायरल किया गया है। सोनिया का आरोप है कि तिनका एक भू माफिया है।जिसके बाद उक्त भू_ स्वामी ने सोनिया आनंद रावत का तहे दिल से धन्यवाद किया।  वही इसी के साथ  सोनिया आनंद रावत ने भी इस लड़ाई में हुई अपनी जीत को लेकर प्रशासन की टीम समेत मीडिया का भी आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.