बुक एक्सचेंज मेले में निःशुल्क स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिले! NAPSR

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को  देहरादून रायपुर रोड़ स्थित साहनी मार्केट में नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा आज बुक एक्सचेंज मेले एवं निःशुल्क स्टेशनरी वितरण का आयोजन  किया गया। वही इस  बुक बैंक की ओर से एक ओर निःशुल्क स्टेशनरी पाकर बच्चों के चेहरे खिले वहीं दूसरी ओर किताबें बदलने वाले अभिभावकों का तांता लगा रहा ।

 वही इस दौरान  एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बुक बैंक के संस्थापक आरिफ खान के बताया कि जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष फीस व्रद्धि हो रही है उसके चलते अभिभावकों को अपने बच्चे पढ़ा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है ऐसे मे बुक बैंक द्वारा अभिभावकों के आर्थिक व मानसिक बोझ कम करने के लिए नित नए प्रयास किये जाते हैं । इसी क्रम मे अपनी मुहिम मिशन फ्री एजुकेशन के अंतर्गत इस माह 26 मार्च को एनएपीएसआर द्वारा बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन साहनी मार्केट रायपुर रोड़ स्थित बुक बैंक मे किया गया ।

वही इसी के साथ  जरूरतमंदों के लिए पुराने किन्तु अच्छे कपड़ो का भी स्टॉल लगाया गया जिसमे अनेकों जरूरतमन्द इंसान अपनी पसंद का कपड़ा निःशुल्क लेकर लाभ उठाया ! आरिफ खान के अनुसार देहरादून के अंदर उनके बुक बैंक की दस शाखाएं हैं और सम्पूर्ण भारत मे 15 शाखाएं निःशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही हैं । उनकी मुहिम मिशन फ्री एजुकेशन के अंतर्गत एनएपीएसआर द्वारा अगके भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन किया जाता रहेगा

 वही इस  कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के०जी०बहल,सरदार जी०एस० जस्सल,श्रीमती जस्मिन्दर कौर, आईआईपी सेवानिवृत्त डॉ०के० एम० अग्रवाल, मनमोहन शावने,समाज सेविका शीला रावत, एडवोकेट सुदेश उनियाल, एडवोकेट दीप चंद वर्मा, कविता खान,सीमा नरूला,बीना शर्मा, संजय कुमार,रजत पिपलानी, कु०निहिता सुरेंद्र पाल,मोहित चौधरी,डॉ०अमरजीत कौर करीर,विशम्भर नाथ बजाज आशीष कुमार ईशान खान, पूजा त्यागी,कृष्ण कुमार अरोड़ा, इत्यादि ने अपना योगदान दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.