CDO ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 11 JULY .. 2023, खबर… राजधानी से मंगलवार को जनपद देहरादून  डीएम के निर्देशों के अनुपालन में  देहरादून स्थित जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का  मुख्य विकास अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने दून के  जिला अस्पताल कोरोनेशन  का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल  जिला देहरादून अस्पताल में   इस दौरान जनपद देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों की जानकारी प्राप्त की वार्ड में 2 डेंगू रोगी भर्ती थे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चो की  निक्कू पिक्कू वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।  निक्कू पिकु वार्ड में 9 बालक/बालिका उपचाररत थे जो भी हेपिटाइटिस, टाईफाइड आदि का उपचार करा रहे थे।

बता दें कि देहरादून  हर दिन डेंगू के नए मामले आ रहे हैं। सोमवार को भी जिले में चार लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। देहरादून स्थित  सिंगल मंडी त्यागी रोड निरंजनपुर व गुजराड़ा मानसिंह में एक-एक मामला आया है। यह सभी मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। जिले में अब तक डेंगू के 32 मामले आए हैं। वहीं, 2212 की जांच की गई चुकी है। फिलहाल जिले में डेंगू के 14 सक्रिय मरीज हैं। इसमें 11 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और तीन का इलाज घर पर चल रहा है। 18 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.