करनपुर पुलिस चौकी से लगी संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा धारियों पर केस दर्ज!SSP

एसएसपी द्वारा उक्त प्रकरण में जांच कर अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश1

देहरादून/उत्तराखण्ड:20 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित ई0सी0 रोड करनपुर पुलिस चौकी के बगल पर थाना डालनवाला पर काबुल हाउस की शत्रु संपत्ति पर भूमि संख्या 15बी (नया नम्बर 24) जो करनपुर पुलिस चौकी के पीछे वाली भूमि जो पूर्व काबूल के अमीर (राजा) याकूब साहब की सम्पत्ति थी, जो 1876 में बिट्रिश सरकार की तरफ से दी गयी थी।

 मिली ताजा जानकारी के अनुसार यह भूमि याकूब के वारिसों के नाम दर्ज चली आ रही थी। सन 1947 में बटवारे में याकूब के वारिसान पाकिस्तान चले गये थे. जिसके बाद इनका हिस्सा कस्टूडियन सम्पति (शत्रु संपति) घोषित हुआ।  वही जिसमें थाना डालनवाला पर काबुल हाउस की शत्रु संपत्ति पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कब्जा करने वाले अभियुक्तों पर केस दर्ज किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.