क्या ऐसे जीती जा सकेगी है डेंगू से जंग! इस लापरवाही पर MS ने लगाई फटकार..!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 01 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को हमारे वरिष्ठ रिपोर्टर के अनुसार   मिली ताजा जानकारी में  राजधानी देहरादून  में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है। वही, देहरादून स्थित सूबे के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल  में डेंगू के मरीजो से भरा पड़ा है। वही,  डेंगू व मौसमी   बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चिंताजनक यह कि दून में डेंगू से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में सामान्य बुखार होने पर भी आम लोगों में डेंगू की दहशत है। जिसका फायदा उठाते हुए कई निजी अस्पताल व लैब डेंगू का खौफ दिखा अपनी जेब भर रहे हैं।

वही इस डेंगू के हाहाकार को देखने हमारे वरिष्ठ रिपोर्टर राजकीय दून अस्पताल के डेंगू वार्ड में प्रवेश किया तो यह डेंगू के मरीजो को देख हैरान हो गए। वही इस डेंगू वार्ड में मरीजो के पंलगो पर लगी मच्छर दानीयां हटी हुई थी!  ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाइन का पालन अस्पताल के स्टाफ नही कराते दिख रहे है।

बता दे कि डेंगू  मरीजो के पंलगो पर लगी मच्छर दानियां पूरी तरह से बंद होनी चाहिए जिससे की कोई भी मच्छर, मक्खी मरीजे को   काट कर दूसरे लोगो को  जिसमें तिमारदार हो या स्वास्थ्य कर्मी किसी को भी डेंगू मरीज के मच्छर अगर काट गया तो उसे भी डेंगू व मलेरिया की चपेट में आना निश्चित है।

वही इसकी सावधान इस दून अस्पताल के डेंगू वार्ड में नही दिख रही है। वही इस मौके पर जब हमारे सिनियार रिपोर्टर ने दून अस्पताल के एसएस प्रो0/डॉ0 अनुराग अग्रवाल से बताया कि डेंगू वार्ड में मरीजो के पंलग से मच्छर दानी हटी हुई है , तो उन्होने तुरंत डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ0 अंकुर पाण्डेय को फटकार लगाई कहा डेंगू के नियमो पालन सख्ती से किया जाए। कोई भी गलती व लापवाही इस समय भारी पड़ सकती है।

वही बता दे कि हाल ही में उत्तराखण्ड सरकार के स्वास्थ्य सचिव डॉ0 आर राजेश कुमार ने दून राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून का स्थालीय निरीक्षण भी किया।   जिसमें उन्होनं सख्त हिदायत दी की डेंगू व मलेरिया मामले पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेंगू की गाईडलाइन का खुला उल्लंघन दिखाई दिया।

वही, हर दिनो में  देहरादून जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं अन्य सरकारी सभी अस्पतालो में डेंगू व मौसमी बुखार से मरीजो के संख्या लगातार बढ़ रही है। वही लोग अपने मरीजो को लेकर नीजि अस्पतालो एवं क्लीनिक में जाने को मजबूर हो रहे है।  देहरादून के अस्पतालों में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कई मामलों में प्लेटलेट्स की कमी तो कहीं बेड्स के चलते लोग परेशान नजर आ रहे है।   वही  दून के प्रत्येक अस्पतालों में हमने डेंगू वार्ड बनाए हैं, पर्याप्त मात्रा में बेड और तमाम दवाओं के इंतजाम किए हैं!

बता दे कि  वही इसी के साथ  जिला प्रशासन की ओर  देहरादून  के लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नम्बर  18001802525 जारी किया गया है।  जिसके जरिए डेंगू से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकती है।  इसके अलावा आशा कार्यकत्रियां और निगम की टीम भी घर-घर जाकर लार्वा साइट्स की पहचान कर रही है। जिसके बाद लार्वा नष्ट किया जा रहा है।

जिस जगह पर सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया के लार्वा पनप रहे है, उन्हें नष्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएमओ के साथ बैठक करने के बाद किस तरह से इस समस्या से निजात पाई जाए।  इसके लिए विचार विमर्श कर अहम दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।  उन्होंने बताए गए जिला प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए “सब की जिम्मेदारी,सबकी भागीदारी” अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह कोई सुनने वाला नजर नही आ रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.