8 जून से सभी विकास खण्ड मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे शिविर
उत्तराखंड: 06 जून 2024, देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि एस०आई०एस० (इंडिया) लि0 देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती हेतु ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित की गई हैं, 08 जून से जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालय में एसआईएस लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। एसआईएस लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है। एस०आई०एस० के भर्ती अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लॉक स्तर पर निर्धारित की गई है जिसमें 8 जून 2024 से 9 जून 2024 तक ब्लाक चकराता, 10 जून 2024 से 11 जून 2024 तक ब्लाक कालसी, 12 जून 2024 से 13 जून 2024 तक ब्लाक विकासनगर, 14 जून 2024 से 15 जून 2024 तक ब्लाक डोईवाला, 16 जून 2024 से 17 जून 2024 तक ब्लाक रायपुर एवं 18 जून 2024 से 19 जून 2024 तक ब्लाक सहसपुर में सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7905086105, 9193734678 उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।