काबीना मंत्री ने एमडीडीए के अधिकारियों को दिए निर्देश !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 10-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से    सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने  मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अवस्थापना निधि के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने एमडीडीए द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी सड़के बनाएं वहां पानी की निकासी सुनिश्चित करें। वही इस दौरान मंत्री ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य तेजी के साथ ही तय समय सीमा के भीतर करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मंत्री जोशी ने स्थानीय लोगों को आ रही आवासीय नक्शा पास कराने से सम्बन्धित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान के भी निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कनक चौक में देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित स्मारक के अनावरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।  इस अवसर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया सहित अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.