राज्य में वन संपदा को बचाने हेतु चिंतन मंथन: CS

उत्तराखंड:23 अप्रैल 2024, मंगलवार को देहरादून स्थित उत्तराखंड सचिवालय में राज्य में वनाग्नि को रोकने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी,एसएसपी, डीएफओ के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली |

उत्तराखंड वन संपदा  आग  की चपेट के मामले थम नहीं रहे हैं। वहीं उत्तराखंड वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इससे 38 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है।उत्तराखंड में एक ओर जहां गर्मी का मौसम परवान चढ़ने लगा है वहीं राज्य में जंगलों में वनाग्नि के मामले थम नहीं रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन प्रभाग उत्तरकाशी के आरक्षित क्षेत्र में दो, वन पंचायत में एक, मसूरी वन प्रभाग में तीन, वन पंचायत में एक, जनपद देहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र में चकराता वन प्रभाग के तहत वन पंचायत में तीन, लैंसडाउन वन प्रभाग आरक्षित क्षेत्र में एक, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग आरक्षित वन क्षेत्र में एक आग की घटना हुई है। इसके अलावा  कुमाऊं मंडल की रिपोर्ट में भी वन संपदा आग की चपेट में घिरे हुए हैं। वहीं राज्य में जंगलों में वनाग्नि के मामले थम नहीं रहे हैं।

वहीं जिसमें नैनीताल वन प्रभाग, रामनगर वन प्रभाग, सिविल सोयम अल्मोड़ा वन प्रभाग, हल्द्वानी वन प्रभाग समेत कुछ अन्य वन प्रभागों में भी जंगल आग से धधक रहे हैं। साथ ही  उत्तराखंड वन विभाग की ओर से मैराथन बैठकें की गई थी, जबकि जंगलों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है।  साथ ही आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के साथ इन घटनाओं में और भी ज्यादा इजाफा होने की संभावना है।

इस मौके पर बैठक में। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक  अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव  आर के सुधांशु, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा सहित समन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.