भाकियू अध्यक्ष ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला, महापंचायत में करेगें आर-पार!

उत्तराखण्डः 26- जनवरी. 2025, रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज  देहरादून में भूमाफिया व पुलिस मिलकर किसानों को उत्पीड़न कर रही है। जिसकों लेकर किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने आगामी 28 जनवरी को भू-माफिया व उनका साथ देने वाली प्रेमनगर पुलिस के खिलाफ थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत करने का ऐलान किया है।

इस दौरान  आज भारतीय किसान यूनियन (W.F.)  के ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय देहरादून में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने प्रेसवार्ता कि गई जिसमें उन्होने पत्रकारो के बताया कि 28 जनवरी को देहरादून थाना प्रेम नगर में एक महापंचायत का आयोजन किया जा है। वही इस 28 जनवरी की तैयारी में सभी किसान भाई देहरादून के थाना प्रेम नगर में एकत्रित महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि यह पंचायत भूमाफिया के खिलाफ है। जिसमें शर्मा ने कहा कि राजधानी में स्थित प्रेमनगर थाने को पुलिस नहीं चला रही है उसे भूमाफिया चला रहे है। इसका उदाहरण है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित मेंहदीरत्ता परिवार की जमीन पर राजेन्द्र अग्रवाल की नजर है।

इस जमीन को राजेन्द्र अग्रवाल औने पौने दामों में खरीदना चाहता है जिसको लेकर पुलिस मेंहदीरत्ता परिवार पर दबाव बना रही है। मेंहदीरत्ता परिवार को झूठे मुकदमें में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मेंहदीरत्ता परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। जिसकी तहरीर 16 दिसंबर को थाना प्रेमनगर में रिसीव कराई गई उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और इस शिकायत को दबा दिया जबकि मेंहदीरत्ता परिवार की भूमि में ही स्थित कमरों में खुद तोड़फोड़ करते हुए राजेन्द्र अग्रवाल ने तहरीर दी और पुलिस की मिली भगत से मेंहदीरत्ता परिवार परिवार की दो महिलाओं व पुरूषों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

सोमदत्त शर्मा ने कहा कि अगर हमारे किसान परिवार के मेंहदीरत्ता परिवार को न्याय नहीं मिला तो किसान यूनियन लम्बी लड़ाई लड़ेगी। मेंहदीरत्ता परिवार किसान परिवार को न्याय दिलाने के लिए ही आगामी 28 जनवरी को थाना प्रेमनगर में किसान पंचायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक राजेन्द्र अग्रवाल व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक किसान वहीं जमे रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उसकी दिन मौके पर ही तय होगी।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने सभी जिलों एवं तहसीलों के किसान यूनियान के पदाधिकारियों व सदस्यों से 28 जनवरी को थाना प्रेमनगर पर जो महापंचायत होनी है उसकी तैयारी करते हुए वह लोगों की राय लेते हुए महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रालियों से 300 आदमी लेकर थाना प्रेमनगर में महापंचायत में भाग के लिए आग्रह किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरूण शर्मा, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजीव सचदेवा, महताब अहमद, आदि बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।

भारतीय किसान यूनियन W.F द्वारा 28 जनवरी को थाना प्रेम नगर देहरादून मे जो धरना-प्रदर्शन होना है उसके लिए हम प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सैनी व ब्लाक अध्यक्ष कवरपाल सैनी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा जी को विश्वास दिलाते है कि जनपद शामली से भारतीय किसान यूनियन W.F के सभी सदस्य व पदाधिकारी भारी संख्या मे दलबल के साथ गाडी टैक्टर ट्रालियो सहित देहरादून पहुंचेगे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.