सनातनधर्म के विरोध में दिए गये बयान पर भाजयुमो ने किया पुतला दहन
उत्तराखंड: 03 जुलाई 2024, कोटद्वार। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहने वाले बयान के कारण आज भाजयुमो कोटद्वार ने झंडा चौक में राहुल गांधी के पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया।
जिलाध्यक्ष भाजयुमो कोटद्वार शान्तनु रावत ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन धर्म एक प्राचीन और सम्मानित धर्म है और हिंदुओं को हिंसक कहना इस तरह के बयान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।
वहीं, नगर अध्यक्ष भाजपा पंकज भाटिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अपने बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। हम इस प्रकार के विभाजनकारी बयानों का पुरजोर विरोध करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संग्राम सिंह भंडारी, गजेंद्र रावत, नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह रावत, नगर मिडिया प्रमुख आशीष सतीजा, रजनीश चौधरी, राजेंद्र जजेडी, बबीता सिंह, नवीन भट्ट, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा संजीव थपलियाल, युवा मोर्चा से शुभम रावत, हेमंत गौड़, संजय रावत, धीरेंद्र सागर, ऋषभ हिंदवाण, शानू रावत, विजय रावत, मुकुल नेगी, नमन, हार्दिक, कुंज, नयन, यश बेदी, गौतम भाटिया, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।