उत्तराखंड: 15 जून 2024, देहरादून।लोकसभा चुनावों की दृष्टि से सांगठनिक आभार बैठक के क्रम में आज मुख्यमंत्री एवं प्रदेश प्रभारी ने भाजपा लोकसभा व विधानसभा विस्तारकों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विस्तारक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे चुनावों में मिली शानदार जीत की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित इस बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने संबोधित किया। इस दौरान सीएम श्री धामी ने सभी लोकसभा एवं विधानसभ विस्तारकों की चुनावों में उनकी भूमिका के लिए जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, पन्ना प्रमुख, बूथ से लेकर विधानसभा एवं लोकसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनावी प्रक्रिया के लिए सक्रिय करना, साथ ही उनके माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के मध्य पहुंचाने का जो काम विस्तारकों में किया है उसने पार्टी की जीत को बेहद आसान किया है। पार्टी जब कैडर बेस संगठन होने का दावा करती है तो विस्तारक कार्यक्रम योजना आज उसका महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व ने सभी विस्तारकों से उनके अनुभवों को लेकर चर्चा की और भविष्य में इस योजना में सुधार को लेकर सुझाव लिए। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ सीट के सभी विधानसभा विस्तारकों से लोकसभा अनुशार अलग अलग चर्चा की गई । इस दौरान उनके अनुभवों, समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता से लेते हुए आगामी रणनीति में उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विस्तारक कार्यक्रम संयोजक कुंदन परिहार, सह संयोजक ऋषि कंडवाल, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, राजेंद्र नेगी, राजेंद्र ढिल्लो समेत लोकसभा विस्तारक, विधानसभा विस्तार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.