खाई में गिरी बाइक, दो की मौत
उत्तराखंड: 04 जून 2024, रूद्रप्रयाग। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक बाइक के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों के शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इस दौरान जानकारी मिली कि बाइक सवार दो लोग खाई में गिरे है जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों के नाम जयदीप सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत व रोहित रावत पुत्र स्व. राम सिंह रावत निवासी श्रीकोट पौड़ी बताये जा रहे है। बहरहाल पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।