BIG NEWS: आज श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलग ही उल्लास नजर आया।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 06-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से ब्रहस्पतिवार को रक्षक हों हनुमान साथ तो हो जाते हैं सब बलवान , क्योंकि रहते हृदय में उनके सदा सिया के संग श्रीराम ,भक्त है कोई हनुमान का तो फिर उसकी निखरे शान , कमी रहे ना किसी तरह की सदा मिले उसको सम्मान , जो विरोध करने को आवे गिरती उस पर गाज़…! देश में हनुमान जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  वही  देश के कोने-कोने में मंदिरों में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलग ही उल्लास नजर आया। इस पावन अवसर पर देश भर के सभी मंदिरों में भक्तजनों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर लोगों ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि सभी श्रद्धालुओं के प्रति अपनी सुख, समृद्धि बनाये रखे।

आज गुरूवार को सुबह से ही  मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं, भक्त हनुमान चालिसा और रामायण पाठ करते हुए दिखे। हनुमानजी के पूजा पाठ करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। कई भक्तों ने हवन किए और उसमें आहुतियां दी। मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसादी का भी वितरण हुआ। शाम को मंदिरों में हनुमानजी को छप्पन भोग भी लगाए ।इस पावन अवसर पर देश के कई राज्यो में श्री हनुमान जी एवं रामचन्द्री जी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।  वही शोभायात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट है।

इस मौके पर देहरादून में  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर प्रांगण से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।   इस दौरान भव्य शोभायात्रा में हनुमान चालीसा व राम भक्ति भजन डीजे, की धुन में बज रहे थे। वही घोड़ा.बग्घी के अलावा विभिन्न प्रकार की भव्य झांकियां शामिल थी। वही यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। और फिर शाम 7.00 बजे मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद लड्डू एवं बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया ।

वही आज जगह-जगह भण्डारे का भी आयोजन किया गया। नाचते गाते मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम, जय हनुमानजी के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा।  वही  ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।   शोभायात्रा सहारापुर चौक पृथ्ती नाथ मंदिर से रेलवे स्टेशन, डिसपेंसरी रोड,धामावाला, पल्टन बाजार, घंटाघर होते हुए वापिस मुख्य बाजार से होते हुए निकाली गई।

वही इस अवसर पर मिली ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी शहर में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 15 फीट के भगवान गणेश जहां एक ओर सबको आशीर्वाद दे रहे थे, तो वहीं बजरंगबली अपने पांचों भाइयों के साथ नगर भ्रमण पर निकले. हनुमान जी के साथ उनके पांच भाई मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।  इस शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

इसी के साथ देहरादून के पछवादून झाझरा में स्थित बाला जी धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को सवा ग्यारह मन लड्डू का भोग एवं स्वर्ण चोला ओढ़ाया गया। वही इस पावन अवसर पर बाला जी मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। इस तीन दिवसीय महोत्सव में शिव भगवान एवं हनुमान जी की पूजा पाठ एवं अराधना की । इस दौरान महिला मंडल ने भजन.कीर्तन की प्रस्तुति दी। वही इस मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर एवं बाबा हठयोगी शामिल रहे। आज भंडारा को भोग प्रसाद वितरण किया जिसमें सैकड़ा भक्तजनो ने भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया।

 वही दुसरी ओर प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव  की शोभायात्रा को लेकर    हरिद्वार/ रूड़की के भगवानपुर क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाले जाने के लिए अनुमति को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था। अनुमति के लिए बुधवार को ग्रामीण तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डटे रहे।

साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अनुमति दिए जाने की मांग करते रहे। वहीं ग्रामीणों से लंबी बातचीत, कई बिंदुओं पर पड़ताल और पुलिस की रिपोर्ट में संस्तुति के बाद आखिरकार बुधवार देर शाम प्रशासन ने डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने की सशर्त अनुमति जारी की। वही इस अवसर पर  हनुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया। वही इस दौरान शोभायात्रा को लेकर खुफिया विभाग भी पूरी तरह अलर्ट है। खुफिया विभाग की ओर से गांव में आने वाले बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। शोभायात्रा से पहले ही रुड़की में पुलिस और पीएसी के जवानों ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही चौराहों पर चौकसी बढ़ाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.