BIG NEWS: दून में आक्रोशित युवको व पुलिस के बीच जमकर हुआ पथराव व लाठीचार्ज !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 09-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से  आज राजधानी देहरादून में गुरुवार को गांधी पार्क, राजपुर रोड पर विरोध करने हजारो की संख्या में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वही इस दौरान देहरादून   की सड़कों पर आक्रोशित हुए युवाओं और छात्रों की भारी भीड़ के चलते पूरे शहर में ट्रैफिक जाम रहा। वही उत्तराखण्ड में राज्य सरकार के खिलाफ सड़को पर नारेबाजी करते हुए युवाओं और छात्रों ने कहा कि देहरादून में प्रदेश भर के युवा सरकार से  पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई की परीक्षाएं दे चुके युवा आज भी बेरोजगार घूम रहे हैं।

वही ऐसे में परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान लोक सेवा आयोग की सभी भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच और नकल विरोधी कानून बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।  वही प्रर्दशन कर रहे युवको का कहना है कि सालों से दिन रात एक कर मेहनत करने वाले युवा भ्रष्टाचार और धांधलियों की भेंट चढ़ते अपने और अपने परिवार के सपनों को टूटता देख परेशान और आक्रोश में नजर आए। वही इस विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचे युवाओं ने जाम लगाया ।

इस दौरान घंटाघर से राजपुर और एस्लेहॉल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया गया । इस मौके पर गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। देहरादून के गांधी पार्क पर देवभूमि उत्तराखंड के सरकारी तैयारी करने वाले छात्र.छात्राओं का हुजूम उमड़ पड़ा। वही आज गुरूवार को वहीं प्रर्दशन कर रहे हजारो के संख्या में आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। और इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिल व अधिकारियों सहित ने युवाओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

वही इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें कई युवक व युवतियां एवं पुलिसकर्मी घायल भी हुए जिन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल व जिला अस्पताल दे.दून भेजा गया। साथ ही अब पुलिस ने छात्रों की गिरफ़्तारी शुरू कर दी है।  वही इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

वही इसी के साथ युवको एव छात्रो ने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। वही इस पर उत्तराखण्ड में भर्तियों में धांधली के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रैफिक रोक दिया। प्रर्दशन स्थल गांधी पार्क व राजपुर रोड पर पुलिस फोर्स तैनात होने पर छात्र आग बबूला हो गए। कुछ ही देर में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद दोनों के मध्य जमकर पथराव हुआ।

जिसमें बड़ी संख्या में लोग चोटिल हुएं । वही जब पथराव व लाठीचार्ज चला तो लोग जान बचाने दुकानो में घुस गए और दुकानो का तुरंत बंद करा दी गई। वही इसके बाद देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसएसपी व एसपी व पुलिस आला अधिकारो ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।  इससे पहले जिलाधिकारी सोनिका पहुंची गांधी पार्क पहुंची,लेकिन युवाओं ने बात करने से किया मना कर दिया। कुछ युवाओं से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने हंगामा कर दिया।

वही  दून की सड़कों पर उतरे आक्रोशित युवाओं और छात्रों प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं और छात्रों ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। वही इसी के साथ  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बताया कि शहरों की ओर रोजगार की तलाश में युवा अपना घर-बार गांव छोड़ कर पलायन करते हैं, जिससे गांव भी खंडर में तब्दील हो गए हैं।  देहरादून सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए कोचिंग करने के लिए भेजते हैं लेकिन यहां भर्तियों में धांधली हो जाती है। अगर सरकार को ऐसे ही परीक्षाएं करानी हैं, तो इन परीक्षाओं का क्या फायदा? उन्होंने कहा कि हम बस यही मांग कर रहे हैं कि पहले सीबीआई जांच हो और उसके बाद ही कोई भर्ती परीक्षा हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.