जनपदभर के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने दोनों (IPS) अफसरों को बधाई दी।

विदाई समारोह पर (IPS) अजय सिंह और रेखा यादव को बधाई !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 14 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से गुरूवार को जनपद हरिद्वार में पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वही इस विदाई समारोह पर (IPS)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात रेखा यादव को जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी।

वही आज  देर शाम उत्तराखण्ड शासन द्वारा (IPS)  भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के सम्बन्ध में जारी नवीनतम तैनाती सूची के तहत जनपद हरिद्वार में बतौर एस.एस.पी. जिम्मेदारी सम्हाल रहे आई.पी.एस. अजय सिंह को एस.एस.पी. देहरादून एवं एसपी क्राइम/ट्रैफिक I.P.S. रेखा यादव को एस.पी. चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।  बता दे कि 13 Sep. 2023] बुधवार की रात I.P.S. अजय सिंह को दिया गया S.S.P. देहरादून का जिम्मा* दिया गया।

साथ ही दुसरी ओर हरिद्वार व चमोली में बतौर S.P. क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार में तैनात I.P.S. रेखा यादव को सौंपी नई S.P. चमोली की जिम्मेदारीअपनी तेजतर्रार कार्यशैली के चलते सेट किए नए माइल स्टोन!  वही जिसमें I.P.S.   रेखा यादव ने पेपर लीक जैसे मामलों में एसआईटी प्रभारी के तौर पर कार्य करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। जनपदभर के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने दोनों अफसरों को बधाई दी।

बुधवार की रात उत्तराखंड शासन की ओर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जिसमें एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को एसएसपी देहरादून, एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव को एसपी चमोली बनाया गया। बीते नवंबर माह में हरिद्वार एसएसपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद आईपीएस अजय सिंह ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार किया। नशा तस्कर, भू-माफियाओं और धोखाधड़ी सहित तमाम आपराधिक लोगों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट में कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा।

हरिद्वार में अजय एसएसपी के 10 महीने के कार्यकाल में हुए कार्यों की सराहना की गई।  । विदाई पर अधिकारी गण ने दोबारा साथ काम करने की इच्छा  जताई। जनपद हरिद्वार में लगातार क्राइम के विरुद्ध सख्त रुख इख्तियार कर सुखी एवं समृद्ध समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत ऑफिसर्स के नई तैनाती में रवाना होने से पूर्व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद हरिद्वार में लगातार क्राइम के विरुद्ध सख्त रुख इख्तियार कर सुखी एवं समृद्ध समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत ऑफिसर्स के नई तैनाती में रवाना होने से पूर्व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बता दे कि उत्तराखण्ड शासन ने आज बुधवार को उत्तराखण्ड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 8  I.P.S. अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया था। वही जिसमें शासन ने बुद्धवार को देहरादून राजधानी समेत 4 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। इस दौरान हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को अब देहरादून का पुलिस कप्तान नियुक्त किया है। वहीए उनकी जगह हरिद्वार में चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को भेजा गया है। वही जिसमें  इसी साल  प्रमेंद्र डोबाल चमोली पुलिस कप्तान रहेए वह आईपीएस प्रमोट हुए हैं।  वही बता दे कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप महानिरीक्षक दलीप सिंह  कुवंर  अगले महीने सेवानिवृत हो रहे है। इसी के साथ इससे पहले ही उनकी स्थान पर हरिद्वार के एसएसपी को देहरादून की बुलाकर अजय सिंह को राजधानी को कप्तान बनाया गया है। साथ ही देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह  कुवंर   को डीआईजी इंटेलीजेंस बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.