प्रेमनगर स्थित गैर इरादतन हत्या के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड: 04 Nov..2025,मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित  प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत : 03-11-25 की सायं थाना प्रेमनगर क्षेत्र में अरूण कुमार उर्फ डी0के0 नाम के व्यक्ति की आपसी मारपीट के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी श्रीमती शीतल पत्नी अरूण कुमार निवासी: स्मिथनगर प्रेमनगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी अभियुक्त अजय किशोर देवली के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 174/25 धारा: 105 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा घटना के तुरंत बाद ही आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, जिससे विस्तृत पूछताछ व विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त अजय किशोर देवली को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 इस दौरान मृतक व्यक्ति के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर उसके विरुद्ध वर्ष 2023 में थाना प्रेमनगर पर हत्या के प्रयास का अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया, जिसमें मृतक व्यक्ति कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था, इसके अतिरिक्त मृतक व्यक्ति के विरुद्ध कोई अन्य अभियोग दर्ज होना व किसी थाने से हिस्ट्रीशीटर होने संबंधी कोई भी रिकॉर्ड पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ।

उक्त घटना पुराने विवाद के चलते दोनों व्यक्तियों के अचानक आमने-सामने आने व उनके बीच हुई मारपीट के कारण घटित हुई है, जिसमें कोई पूर्व सुनियोजित साजिश के तहत हमला किया जाना अब तक प्रकाश में नहीं आया है।

उक्त घटना को मात्र सनसनीखेज बनाने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमो से प्रचारित/ प्रसारित किया जा रहा है। घटना के संबंध में मृतक व्यक्ति की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

अजय किशोर देवली पुत्र राम प्रसाद देवली निवासी: भगना, थाना नंद प्रयाग, जनपद चमोली, उम्र- 34 वर्ष, हाल किरायेदार – साईं विहार, श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून

Leave A Reply

Your email address will not be published.