ऊर्जा प्रदेश में उपभोक्ताओं को 01 अप्रैल से इस झटके का ऐलान !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 30-MARCH.. 2023, खबर… राजधानी से ब्रहस्पतिवार को  देहरादून स्थित ऊर्जा भवन में उत्तराखंड के विद्युत नियामक आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बिजली की दरो में बढ़ोतरी को लेकर की गई । वही इस पत्रकार वार्ता में राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर बड़ा का ऐलान किया गया। बता दे कि एक अप्रैल 2023 से उत्तराखण्ड में ऊर्जा प्रदेश में बिजली की दरों में 13.25 फीसदी तक की वृद्धि की गई है।  मिली ताजा जानकारी के अनुसार  इस 01 अप्रैल -2023 से उत्तराखंड में  बिजली की बढ़ी हुईं दर लागू हो जाएंगी। वही इसी के साथ बिजली बिल पर सरचार्ज वसूलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सरचार्ज के प्रस्ताव को ये मंजूरी दी गई है। आम उपभोक्ता  के साथ इंडस्ट्रियल और अन्य श्रेणी में बिजली बिल सरचार्ज वसूला जाएगा।

वही इस मार्च में ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच बारिश से तापमान में थोड़ी राहत दिखी है।   उत्तराखंड सरकार ने इस बार गर्मी में ज्यादा बिजली की मांग का भी अनुमान लगाया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्री और अन्य प्रतिनिधियों से भी मिले थे।  उत्तर प्रदेश में भी बिजली बिल में बढ़ोतरी का प्रस्ताव अभी लंबित चल रहा है।

वही इस  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिजली विनियामक आयोग ने बताया सरचार्ज वसूली को हरी झंडी दिखाई है।  उत्तराखंड सरकार का कहना है कि उसे लंबे समय  बिजली खरीद पर नुकसान हो रहा था।  उसे 1355 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था।     प्राप्त जानकारी के मुताबिक  100 यूनिट तक बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5 पैसे, 101 से 200 यूनिट में प्रति यूनिट 20 पैसे, 201 यूनिट से 400 यूनिट तक हर यूनिट के हिसाब से 30 पैसे, 400 यूनिट से अधिक पर 35 पैसे प्रत्येक यूनिट का सरचार्ज लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.